Na Mumkin lyrics | Dil Aziz | Sheldon Bangera - we worship lyrics

search song

Wednesday, 22 January 2025

Na Mumkin lyrics | Dil Aziz | Sheldon Bangera

 



Verse 1:


मैंने देखा ,


तेरे अनोखे काम


बचपन से उठाया


है तेरा नाम ..


जुबां है पक्की


अब है दिल पे ना लगाम


क्या तू कभी हाथ छोड़ेगा ?



Chorus:


ना मुमकिन है


ना मुमकिन है


की तू करे बेवफाई


ना मुमकिन है


ना मुमकिन है


बना रब मेरा भाई



Verse 2:


कईं बातें


है मेरे दिल में उनकही


तरीके तेरे


मेरे सर के ऊपर ही


गम की खायी , में


तू रास्ता है अभी


थामा मैंने


है तुझको है मसीह



Chorus:


ना मुमकिन है


ना मुमकिन है


की तू करे बेवफाई


ना मुमकिन है


ना मुमकिन है


बना रब मेरा भाई



Tag:


अब मैंने किसी की भी बातों में


आने वाला नहीं


मैंने सही धोकेबाज़ी


छोड़ा हर किसी ने ही


पर थामा जिसने है मुझको


नूरानी अजनबी


सबूत में मिली मुझे


लहू भरी सूली



Chorus:


ना मुमकिन है


ना मुमकिन है


की तू करे बेवफाई


ना मुमकिन है


ना मुमकिन है


बना रब मेरा भाई





No comments:

Post a Comment