[Verse]
कौन है वो, जो आग से बचाए?
कौन है वो, जो रास्ता बनाए?
कौन है वो, जो आँधी रुकाए?
कौन है वो, जो अँधेरा मिटाए?
[Pre-Chorus]
इतिहास को जिसने रचाया है,
वो खड़ा आलम बादशाह
[Chorus]
पहाड़ियाँ पिघल जा,
आफ़त तू मिट जा
यीशु के शक्तिशाली नाम से
श्राप को है कुचला,
सब कुछ है बदला
यीशु के शक्तिशाली नाम से
[Verse]
कौन है वो, जो जंग को जिताए?
कौन है वो, जो नफ़रत को मिटाए?
[Pre-Chorus]
इतिहास को जिसने रचाया है,
वो खड़ा आलम बादशाह
[Chorus]
पहाड़ियाँ पिघल जा,
आफ़त तू मिट जा
यीशु के शक्तिशाली नाम से
श्राप को है कुचला,
सब कुछ है बदला
यीशु के शक्तिशाली नाम से
[Bridge]
वही है बादशाह, उसका जलाल
उसकी हुकूमत बे-मिसाल
तख़्त पे विराजमान, यीशु -2
ऐ कब्र तेरी फ़तह कहाँ?
ऐ मौत तेरा डंक कहाँ?
तुझे तो सूली पर हराया, यीशु ने -2
ज़मीन थरथराये,
बढ़ती लहरें थम जाए
चीर आसमान आए, यीशु -2
[Chorus]
पहाड़ियाँ पिघल जा,
आफ़त तू मिट जा
यीशु के शक्तिशाली नाम से
श्राप को है कुचला,
सब कुछ है बदला
यीशु के शक्तिशाली नाम से
[Chorus 2]
रण गीत गाए,
शैतान को हराए
यीशु, यीशु, यीशु नाम से
शक्तिशाली, शक्तिशाली,
शक्तिशाली, शक्तिशाली
[English Chorus]
Dry Bones Are Rattling
No Graves Can Hold Them In
They’re Trembling At The Mighty Name Of Jesus.
Prison Walls Are
Breaking Down
Every Chain Will
Hit The Ground
They Fall Apart At The Mighty Name Of Jesus.
Oh Death You Have No Victory.
You Fall Before The
King Of Kings
You’re Powerless At The Mighty Name Of Jesus.
This Is Our Battle Song
You Can’t Contain
A Lion’s Roar
The Earth Shakes At The Mighty Name Of Jesus.
Shaktishali, Shaktishali,
Shaktishali, Shaktishali -2
No comments:
Post a Comment