तुझसा इस जहाँ में और कोई है नहीं
तुझ बिन आसरा मेरा है न कहीं
रहूं तेरी बाहों में प्रियतम मेरे
तुही मेरा सर्वस्व येशु मेरे …(2)
आराधना, तेरी आराधना
येशु मेरे तेरी आराधना …(2)
अर्पण कर्ता हूँ खुद को हाथों में तेरे
धो दे मुझको तू प्रभु वचनों से तेरे
तेरी ईच्छा पर ही तू मुझको चला
भर दे पवित्र आत्मा से मुझको खुदा …(2)
आराधना तेरी आराधना
येशु मेरे तेरी आराधना …2)
चलता मैं रहूं तेरी राहों पर सदा
बनके रहबर मेरा तू चलना संग खुदा
तुझ पर ही बना रहे मेरा भरोसा
तू मेरी चट्टान रहूँ तुझमे स्थिर सदा ….(2)
आराधना तेरी आराधना ,
येशु मेरे तेरी आराधना।
1
Thessalonians 5:18 “In Everything Give Thanks; For This Is The Will Of God In
Christ Jesus For You.”
No comments:
Post a Comment