राहो में कांटे अगर हो
राहो में कांटे अगर हो,
रुकना नहीं चलते जाना,
यीशु तेरे साथ है,
ये तूं विश्वास करना,
संसार के अंत तक,
वो तेरे साथ है x2
आंधी आने दो ,
या आने दो तूफ़ान - x2
वो नैया क्या डूबेगी,
जिस में है यीशु महान
दुःख से भरी है जिंदगी,
मुशीबत भरे रास्ते है - x2
दुःख दूर हो जायेंगे तेरे,
अगर तूं यीशु के साथ है
अगर मौत का डर सताये तुझे,
सूली पर तूं गौर कर - x2
यीशु ने मौत को जीत लिया है,
उस पर तूं विश्वास कर
राहो में कांटे अगर हो,
रुकना नहीं चलते जाना,
यीशु तेरे साथ है,
ये तूं विश्वास करना,
संसार के अंत तक,
वो तेरे साथ है x2
search song
Thursday, 2 July 2020
Raho me kante agar ho song lyrics | jesus hindi song
Tags
# jesus hindi song

About We worship lyrics
jesus hindi song
Labels:
jesus hindi song
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment