apni santi tumhe deta hu lyrics | hindi christian song lyrics | worship song lyrics | jesus hindi song lyrics - we worship lyrics

search song

Saturday, 29 February 2020

apni santi tumhe deta hu lyrics | hindi christian song lyrics | worship song lyrics | jesus hindi song lyrics



अपनी शांति तुम्हे देता हूँ,

संसार पर भी विजय देता हूँ,
शांति, शांति, शांति,
अपनी सच्ची शांतिदुनिया में तुमको दुख होगा
कष्ट सदा ही, क्लेश आयेगा
डर ना जाओ, मैंने जगत को जीत लिया हैना हो व्याकुल भरोसा रखो
पिता पर मुझ पर - विश्वास करो
जगह तैयार तो
लेने तुम्हे ज़रूर आऊँगासंसार अशांत है - घबराना ना,
करे जब वो बैर तो - डर ना जाना
संसार के नहीं तुम
मैंने तुम्हें बचा लिया हैजान देने तक तुम - धीरज धरना
ढाढ़स बांधो तुम - हिम्मत रखना
आयेगा मानो तो
पिता के प्रेम में - बने रहोगे


No comments:

Post a Comment